नमस्कार दोस्तों स्वागत है फिर से हमारे इस blog पे दोस्तों आप मे से सभी लोग के पास 4g मोबाइल जरूर होगा, दोस्तों  आपने यह जरूर देखा कि सभी 4g मोबाइल या तो LTE होता है या voLTE होता है तो दोस्तों आज हम  इसी बारे मे बात करेंगे कि LTE और voLTE क्या होता है



दोस्तों सबसे पहले हम 4g के बारे मे जानते है 4g का पूरा नाम forth generation है जो कि नाम से ही पता चलता हे कि यह internet का चौथी पीढ़ी है दोस्तों जबसे jio बाजार मे आया है तब से  सभी के पास भी 4g मोबाइल आ गया हैं

दोस्तों अब LTE और voLTE के बारे मे जानते है  दोस्तों LTE मे आपको किसी मोबाइल कौल करने के लिए internet चाहिए होता हैं पर voLTE मे आप बिना internet के भी आप कॉल कर सकते हैं


दोस्तों LTE का पूरा नाम है  Long Term Evolution और  voLTE का पूरा नाम Voice over Long Term Evolution है   


voLTE और LTE 

दोस्तों voLTE मे हम कॉल करने के लिए LTE का उपयोग करके HD voice call करते हे जिससे voice की quality काफी बेहतर हो जाती है compare to 2g and 3g.


How to enable voLTE on my phone

अगर आपके मोबाइल मे voLTE on नहीं है ताे आप इस तरह चालू कर सकते है 

1. अपने मोबाइल की setting मे जाईये 

2. अब अपने mobile network मे जाके voLTE को enable कर दीजिए  और आपका voLTE चालू हो जाएगा 


Note अगर आपके मोबाइल मे voLTE का option नही है तो अगर आपके पास JIO हैं तो आप jio 4g voice download करके कॉल कर सकते है 

App Download करने के लिए यहाँ  click करे


यह पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद आपका दिन शुभ हो
अगर अभी भी कोई सवाल है तो comment box मे जरूर पूछिए मे reply जरूर करूँगा
                        और हाँ अपने Email id से जरूर subscribe कर ले ताकि मैं जब भी नया post डालू आप तक notification पहुँच जाए 

                                                 

                                               धन्यवाद