नमस्कार दोस्तों स्वागत है हमारे एक और नए post मे दोस्तों आज मे बात करने वाला हूं की किसी भी मोबाइल को hard reset कैसे करे 
सबसे पहले हम यह जानते है कि मोबाइल को hard reset करने की आवश्यकता क्यों परती है दोस्तों इसका कई कारण हो सकता है जैसे कि आपने जो screen lock लगाया था वो भूल गए हो या फिर आपके घर  के किसी बच्चे ने Lock कर दिया हो  तो दोस्तों चलिए सिखते है 

Note:- दोस्तों hard reset करने से पहले कुछ बाते बता देना चाहता हूँ 

. दोस्तों अगर आपका मोबाइल ठीक हो तो फिर इसे try ना करे हो सके तो इसे अपने पुराने मोबाइल पे करे क्योंकि इससे आपके मोबाइल का सारा डाटा डीलीट हो जाएगा 

. दोस्तों यह करने से पहले यह जरूर देखले कि आपका मोबाइल 30% से ज्यादा  चार्ज हो 

 अब चलिए  hard reset करते है

. सबसे पहले मोबाइल को power off कर ले 


. अब मोबाइल का volume up और  power button एक साथ दबाए रखें जब तक boot menu ना आए 

.अब wipe data पे click करे [press करने के लिए power button का use करे और scroll down करने के लिए volume button का use करे ]

. इसके बाद आपसे wipe all data करने को पू पूछेगा तो yes कर दो 

.अब आपका मोबाइल hard reset हो जाएगा

_____________________________________________

यह पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद आपका दिन शुभ हो
अगर अभी भी कोई सवाल है तो comment box मे जरूर पूछिए मे reply जरूर करूँगा
                        और हाँ अपने Email id से जरूर subscribe कर ले ताकि मैं जब भी नया post डालू आप तक notification पहुँच जाए 

                                                 

                                               धन्यवाद

हमारे यह post भी पढ सकते हैं